गाजियाबाद। गाजियाबाद में महिला चिकित्सक से दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अंसल टाउनशिप में निवेश के नाम पर डॉ. रेखा चौधरी से आरोपी ने दो करोड़ रुपये ठग लिए हैं। आरोपी ने दो महीने में रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था। 10 महीने बीतने के बाद भी आरोपी पुष्पेंद्र सिरोही ने रकम वापस नहीं की। इसके बाद डॉ. रेखा चौधरी का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़
क्रॉसिंग रिपब्लिक की टॉवर यंत्रा पैरामाउंट सिम्फनी निवासी डॉ. रेखा चौधरी ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र सिरोही निवासी गोविंदपुरम ने अंसल टाउनशिप के प्रोजेक्ट में निवेश के लिए दो करोड़ रुपये उधार मांगे थे। 60 बैंक चेक और नकदी के रूप में पुष्पेंद्र सिरोही को रुपये दिए। इसके साथ ही उन्होंने शपथ पत्र बनवाया था। जिसमें दो महीने में रुपये लौटाने की बात कही गई। पीड़िता ने कई बार पुष्पेंद्र सिरोही को रुपये लौटाने के लिए कहा, लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर वह टालता रहा। पीड़िता के अनुसार अब आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुष्पेंद्र सिरोही के घर पर वो तकादा करने पहुंचीं तो उनका बेटा और पत्नी उनसे मिले। पीड़िता ने आशंका जताई है कि पुष्पेंद्र सिरोही घर छोड़कर बजरिया स्थित होटल में रह रहा है। 10 महीने बीतने के बाद रुपये नहीं लौटाए हैं। डॉ. रेखा चौधरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस 316(2) आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में कविनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।