गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एडीएम सिटी ने जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में जानकारी की। समीक्षा बैठक में चिहिन्त अवशेष ब्लैक स्पॉट अधिकांशतः एनएचएआई के स्वामित्व के हैं। मुख्यतः ब्लैक स्पॉट (मणिपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज से सदभावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुन्ज) पर सडक सुरक्षा सम्बन्धित कार्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में बैठक में एनएचएआई ने अवगत कराया कि प्रस्ताव की मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। सुरक्षात्मक कार्य आगामी एक माह में पूर्ण कराए जाएंगे।
सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों के होंगे चालान
एनएचएआई को इस मामले में निर्देश दिए गए कि एनएच,एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के चालान किये जाए। उनकी सूची पुलिस एवं आरटीओ कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए।
आईपीएम कट पर दो लेन बनाने का प्रस्ताव
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आईपीएम कट के पास वाहनों के निकलने के लिए कम से कम दो लेन का प्राविधान किया जाए। भोजपुर एवं अन्य टोल पर प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बन्द कराने के निर्देश दिये गए हैं। बीईओ को निर्देश दिए गए कि स्कूलों में दो पहिया वाहन प्रयोग करने वाले छात्र हेलमेट का प्रयोग करके स्कूल में प्रवेश कराया जाए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सैक्टर-62 पर बने बस स्टॉप पर रूकने वाली बसों को व्यवस्थित तरीके से एक लेन में किया जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जियाउददीन अहमद, एसीपी (ट्रैफिक), रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, राहुल श्रीवास्तव एआरटीओ (ए), मनोज कुमार मिश्रा, एआरटीओ-2, अमित राजन राय, एआरटीओ-(प्रवर्तन), एसपी मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता जीडीए, उमेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, एनसीआरटीसी, अध्यक्ष ट्रक चालक संघ, अध्यक्ष बस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।