गाजियाबाद। कविनगर के शास्त्रीनगर इलाके में व्यापारी को दबंगों ने डंडे से पीटा। आरोप है कि उन्होंने मोबाइल तोड़ दिया और 12600 की नकदी लूट ली। मामले में कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी।
शास्त्रीनगर निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि वह दुकान को बंद करके अपने घर जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पर कुछ लोग पैर रखकर खड़े थे। उन्होंने उनसे बाइक छोड़ने का कहा तो वह आगबबूला हो गए। आरोपियों ने उनको डंडे से पीटा। उनका मोबाइल तोड़ दिया और उनसे 12,600 रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
[irp cats=”24”]
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कराई जा रही है। कुछ लोगां को इसमें चिन्हित किया गया है।