मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव नरहाड़ा में सोमवार रात करीब 11:30 बजे दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और फायरिंग हो गई। इस झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें गंभीर रूप से घायल मुर्सलीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
गांव निवासी आसिकीन ने बताया कि गांव का ही पप्पू सट्टे की खाईबाड़ी करता है और कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। पप्पू को शक था कि उसकी गिरफ्तारी की सूचना आसिकीन और उसके दोस्त आरिफ ने दी थी। इसी रंजिश को लेकर सोमवार रात पप्पू अपने साथियों के साथ आसिकीन के घर पहुंचा और मारपीट करने लगा।
मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद
झगड़े में आसिकीन, उसके पिता मुर्सलीन और भाई दानिश घायल हो गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग भी हुई। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 20 राउंड फायरिंग की गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।