गाजियाबाद। मोदीनगर में बाइक सवार मनचला कई महीने से बच्चियों से अश्लीलता कर रहा है। एक बच्ची ने डर के कारण ट्यूशन जाना बंद कर दिया है। बच्ची के पिता ने अज्ञात बाइक सवार सिरफिरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के निवाड़ी रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि बिना नंबर की बाइक सवार सिरफिरा कई महीने से कॉलोनी में अश्लीलता कर छोटी बच्चियों को परेशान कर रहा है। आरोपी ट्यूशन जाने वाली बच्चियों को मामा बनकर अपने पास बुलाता है और उनसे छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता करता है। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही ट्यूशन जा रही व्यक्ति की छोटी बच्ची को मामा बनकर पकड़ा और उससे साथ दस मिनट तक अश्लीलता की। बच्ची ने घर पहुंचकर आपबीती बताई।
परिजनों ने आरोपी को काफी तलाशा मगर, कोई उसका पता नहीं लगा। घटना से दहशत में आई बच्ची ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया। इसके अलाव कई अन्य बच्चियों के साथ भी अश्लीलता करने का मामला सामने आया। आरोेपी करीब दो माह से बच्चियों को परेशान कर रहा है। पहले तो परिजनों ने पुलिस से मौखिक शिकायत की मगर, लगातर घटनाएं होने के बाद दहशत में आए परिजनों ने थाने में घटना की तहरीर दी।