Friday, March 21, 2025

गाजियाबाद में पड़ोसी को नहीं दिया शादी का निमंत्रण तो दूल्हे के पिता को घर में घुसकर मारी गोली

गाजियाबाद। लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के आसरा सोसायटी में शादी का निमंत्रण ना देने पर पड़ोसी ने घर में घुसकर दूल्हे के पिता को गोली मारी। गोली सोनू के हाथ में लगी। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया।

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

मूलरूप से बागपत के रहने वाले सोनू परिवार के साथ ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के आसरा सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को उनके बेटे दीपांशु की शादी होनी है। पड़ोस में रहने वाले वंश और उसका दोस्त गुरुवार को उनके घर आए। शादी का निमंत्रण ना देने को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े के दौरान वंश ने हथियार निकाला और सोनू की तरफ फायरिंग कर दी। गोली सोनू के हाथ में लगी।

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

 

 

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय