मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को गोल्डन जुबली सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान एसोसिएशन के द्वारा जीएसटी विषय आधारित टैक्स सेमीनार का भी आयोजन करते हुए कर दाताओं और अधिवक्ताओं को इसकी जटिलताओं और व्यवस्थाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बदायूं : नीलकंठ महादेव मंदिर या जामा मस्जिद! फास्ट ट्रैक कोर्ट में 3 दिसंबर को अगली सुनवाई
टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा संस्था के गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान सरकुलर रोड स्थित एक होटल में आयोजित टैक्स सेमीनार ऑन जीएसटी में विषय विशेषज्ञों के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
दैनिक राशिफल….. 1 दिसम्बर, 2024, रविवार
सेमीनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य प्रदीप यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में दी यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत एडवोकेट ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता शुभम अग्रवाल, पूजा तलवार द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट और जीएसटी के अधीन होने वाले जुर्माना प्रावधान को लेकर जानकारी दी गई। सेमीनार में डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा अतिथियों और कर अधिवक्ताओं का स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने संभल की घटना को लेकर भाजपा को घेरा, बोले- देश में जब शांति होगी तब ही विकास होगा
मुख्य रूप से एसोसिएशन के चेयरमैन अमरकांत गुप्ता, धर्मेन्द्र तायल, आरके मलिक, एसके वत्स, मुनीश शर्मा, अजय कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार गर्ग, शक्ति सागर गोयल, सुनील कुमार गोयल, ललित कुमार, हर्ष विजय अग्रवाल, संजीव मित्तल, विकास मलिक, मयंक गोयल, सीपी जैन, गोपाल मित्तल, अवतेश शर्मा सहित सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।