मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जल निगम कार्यालय में आज ठेकेदारों ने भुगतान न मिलने को लेकर भारी हंगामा किया। हंगामा उस समय गंभीर हो गया जब ठेकेदार बिन्दर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
बता दें कि ठेकेदार बिन्दर की बेटी की शादी 6 दिसंबर को तय है। 29 नवंबर को लगन समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते यह संभव नहीं हो सका। ठेकेदारों का आरोप है कि एनकेजी कंपनी द्वारा उनके कार्य का भुगतान पिछले 6 महीने से लंबित है। एनकेजी कंपनी ने ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों का पेमेंट अभी तक नहीं किया है। ठेकेदारों का कहना है कि वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और भुगतान न होने से उनके परिवार की ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
बिन्दर ठेकेदार ने बताया कि उनका 11 लाख रुपए का पेमेंट अभी तक रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस देरी से उनके परिवार में मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके घर में 6 तारीख को एक लड़की की शादी है और इस समय उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। बिंदर ने कहा कि उन्होंने किशनपुर में पाइपलाइन के काम को पूरा किया था और सभी ठेकेदारों का पैसा फिलहाल रुका हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी की तैयारियों के लिए पैसे की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक पेमेंट न मिलने की वजह से वे चिंतित हैं।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
वरुण ठेकेदार ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले काम किया था और अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। उनकी बच्ची की शादी है और 29 नवंबर को लगन जाना था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वे इसे पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनकेजी कंपनी और उसके अधिकारी, जैसे प्रदीप कुमार गर्ग, अखिल बंसल, और खान साहब, बार-बार गुमराह कर रहे हैं।
ठेकेदार ने कहा कि उन्होंने यूपी चुनाव के दौरान अर्जेंट काम किया था, लेकिन फिर भी उनका भुगतान नहीं किया गया। कहा कि वे खेती-किसानी और सब्जी बेचने वाले हैं, लेकिन काम के लिए दो लाख रुपये खर्च किए। तीन महीने से उन्हें गुमराह किया जा रहा है और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई ठेकेदारों ने अपने घर गिरवी रखकर काम किया है, लेकिन अब कंपनी भुगतान करने में असमर्थ है।
बताया कि एक अन्य ठेकेदार ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और अगर यह स्थिति जारी रही तो दूसरे ठेकेदारों की स्थिति भी ऐसी हो सकती है। उनका लगभग 5 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है और कंपनी इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी स्थिति में कोई काम नहीं करना चाहता।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
जल निगम के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूरा मामला एनकेजी कंपनी से संबंधित है। एक ठेकेदार के घर में 3-4 दिन बाद शादी है, और उनका पेमेंट एनकेजी कंपनी द्वारा नहीं किया जा सका है।ठेकेदारों ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया, जिसके समाधान के लिए मैनेजमेंट से बात की गई है। संजय कुमार ने बताया कि एनकेजी कंपनी ने कुछ ठेकेदारों का पेमेंट आज ही करने की बात कही है। बचा हुआ पेमेंट जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। संजय कुमार ने कंपनी को भुगतान के लिए उच्च अधिकारियों को लेटर लिखकर सूचित किया है।
उन्होंने कहा कि पेमेंट के मुद्दे का समाधान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही सभी लंबित भुगतान खत्म करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ठेकेदारों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल निगम और एनकेजी कंपनी मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।