Sunday, April 13, 2025

कॉलेज की जमीन पर भू माफिया ने काटी अवैध कॉलोनी, आप का एमडीए वीसी को ज्ञापन

मेरठ। मवाना रोड स्थित ट्रांसलैम कॉलेज की शैक्षणिक भूमि पर भू-माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर निर्माण कार्य कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

 

अंकुश चौधरी ने बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडे से मुलाकात कर आरोप लगाया कि अधिकारियों की शह पर न सिर्फ अवैध कॉलोनी बनाई गई, बल्कि बिजली के खंभे लगाए गए और सड़क का भी निर्माण करा लिया गया। उन्होंने मांग की कि इस ज़मीन पर किए गए सभी अवैध निर्माण तत्काल ध्वस्त किए जाएं और संबंधित अधिकारियों की संपत्ति की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अंकुश चौधरी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 20 नवम्बर 2024 से लेकर 17 मार्च 2025 तक कुल 5 बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफिया ने प्राधिकरण की सील तक तोड़ दी और निर्माण कार्य जारी रखा।

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

ये हैं आप की प्रमुख मांगें
ट्रांसलैम स्कूल की ज़मीन पर किया गया हर अवैध निर्माण ध्वस्त किया जाए।
सील तोड़ने और निर्माण कार्य के लिए सतीश मावी पर एफआईआर दर्ज हो।
प्राधिकरण के दोषी अधिकारियों की संपत्ति की जांच हो और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
ज़मीन को उसके शैक्षणिक उद्देश्य के लिए संरक्षित करने के लिए निगरानी तंत्र बनाया जाए।
अंकुश चौधरी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में आज से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना शुरू
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय