Sunday, April 13, 2025

सीसीएसयू पीएचडी छात्रों को देगी प्रतिमाह पांच हजार रुपये

मेरठ। पश्चिम यूपी के एक मात्र सरकारी विवि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब पीएचडी करने वाले छात्रों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। सीसीएसयू के पीएचडी के छात्रों के लिए ये एक राहत की बात है।

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

 

 

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब पीएचडी करने वाले छात्रों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इसके लिए पीएचडी के छात्रों को 28 अप्रैल तक आवेदन करने होंगे। सीसीएसयू की तरफ से 2025-26 में परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में पीएचडी अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 28 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसमें यूजीसी नेट उत्तीर्ण होने के साथ ही विवि की ओर से आरडीसी की संस्तुति मिलने, पीएचडी में पंजीकृत और पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

पांच लाख से कम वार्षिक आय वाले अभ्यर्थियों को सीसीएसयू की ओर से यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक मिलेगी। सीसीएसयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि योग्यता एवं शर्ते पूरी करने वाले छात्रों के आवेदन फार्म के साथ आरडीसी पत्र, नेट सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, नेट सत्यापित प्रति और शपथ पत्र 20 अप्रैल तक जमा करेंगे। पीएचडी अभ्यर्थियों को यह छात्रवृत्ति दो वर्षों के लिए मिलेगी। इससे पहले यदि छात्र अपना शोध जमा कर देते हैं तो छात्रवृत्ति उसी तिथि से बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :  रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी,मनाया जन्मोत्सव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय