Sunday, April 13, 2025

सहारनपुर मण्डलायुक्त ने की मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की समीक्षा

सहारनपुर। मण्डलायुक्त  अटल कुमार राय की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं खरीद की समीक्षा की गयी। समीक्षा किये जाने पर पाया गया कि सम्भाग में 98.500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन 19 कृषकों से 84.835 मीट्रिक टन खरीद हुई है। जिसके सापेक्ष 05 कृषको का भुगतान उनके बैंक खाते में कराया जा चुका है। अवगत कराया गया कि सम्भाग में 181 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है एवं समस्त क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद सम्बन्धी समस्त व्यवस्थायें पूर्ण हैं।
https://royalbulletin.in/10-days-before-the-daughters-wedding-the-house-jewelry-ran-away-with-her-son-in-law-with-her-son-in-law/321624
मण्डलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा गेहूं खरीद में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देश दिए कि समस्त मण्डल में स्थापित समस्त स्थाई गेहूं क्रय केन्द्रों को सचल/मोबाईल क्रय केन्द्र कर दिया जाये तथा क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने वाले कृषकों का प्रत्येक दशा में 48 घंटे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी प्रत्येक क्रय केन्द्र का शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण कराकर निरीक्षण आख्या प्रेषित करें कि क्या सभी क्रय केन्द्र स्थापित है एवं उन पर समस्त आवश्यक सामग्री यथा धन, बोरा, उपकरण, कृषकों की सुख-सुविधा की व्यवस्था आदि हैं या नहीं ? उन्होंने किसानों का रजिस्ट्रेशन अधिकाधिक किये जाने के दृष्टिगत समस्त गेहूँ कय केन्द्र प्रभारी/क्रय एजेंसी वर्ष 2021-22 में गेहूं विक्रय करने वाले कृषकों की सूची प्राप्त करके सम्बन्धित कृषकों से वार्ता / सम्पर्क कर अधिक से अधिक कृषकों का पंजीकरण करें व गेहूं क्रय में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि कृषकों द्वारा गेहूं की कटाई प्रारम्भ की जा चुकी है। अतः सम्बन्धित क्रय एजेंसी के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सम्भाग के जनपदों में अधिक प्रयास करके स्वीकृत शत-प्रतिशत गेहूं क्रय केन्द्रों पर तीन दिन के अंदर गेहूं की खरीद प्रारम्भ करायें। संयुक्त निबन्धक, संयुक्त आयुक्त, सहकारिता, सम्भाग तथा समस्त सहायक निबन्धक, सहायक आयुक्त, सहकारिता एवं पी०सी०एफ० तथा पी०सी०यू० के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गाँवों में कृषको से सम्पर्क स्थापित कर स्थाई / सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद करते हुए लक्ष्य की पूर्ति करें।
https://royalbulletin.in/chamar-chaudas-fair-will-start-in-saharanpur-from-today-to-visit-maa-bala-sundari/321659
उन्होंने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रवार दैनिक व साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर समस्त जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक एवं अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी द्वारा दैनिक रूप से गेहूं क्रय की समीक्षा की जाये। समस्त स्थाई गेहूँ कय केन्द्र मोबाईल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूं क्रय करेंगें। अतः सम्भाग के समस्त एजेन्सी के क्रय केन्द्र प्रभारी गाँवों में कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर नियमानुसार गेहूं खरीद करें तथा सरकार किसान के द्वार की सार्थकता सिद्ध करें। इस हेतु आवश्यक हो तो जिलाधिकारी सचल क्रय केन्द्रों का समीपस्थ गाँवों से सम्बद्धीकरण भी कर दें। ऐसे किसान भाई जो अपना गेहूं गाँव में ही सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से विक्रय करना चाहते हैं परन्तु क्रय केन्द्र प्रभारी सहयोग प्रदान नहीं करता है तो टोल फ्री नम्बर 18001800150 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 9720038182, 8791671256, 6284251298 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें। किसान भाईयों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जायेगी। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अवश्य करायी जाये तथा प्रत्येक क्रय केन्द्र पर प्रत्येक समय 05 गाँठ बोरों का बफर उपलब्ध रहे तथा इसकी प्रतिदिन क्रय एजेन्सी समीक्षा करे। क्रय एजेन्सी पी०सी०एफ०, पी०सी०यू० एवं मण्डी इस हेतु खाद्य विभाग से आवश्यक बोरे तत्काल प्राप्त कर ले।
https://royalbulletin.in/justice-proposal-passed-by-justice-to-everyone-in-congress-session-prepared-by-congress-bjp-passed-by-voice/321641
मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जनपदों में गेहूं के अवैध संचरण को रोकने हेतु गठित समिति सक्रिय होकर प्रतिदिन प्रवर्तन कार्य कर यह सुनिश्चित करे कि गेहूँ का अवैध संचरण न हो तथा व्यापारियों द्वारा अवैध भण्डारण न किया जाये। जिन कृषकों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुआ है, किन्तु उनके द्वारा गेहूँ की बिकी कय केन्द्रों पर नहीं की गयी है, उनकी सूची सम्बन्धित कय केन्द्रों को दी जाये एवं उनसे वार्ता कर गेहूँ की खरीद सुनिश्चित करायी जायें। शासन स्तर से आवंटित क्रय लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा तथा खराब प्रदर्शन करने वाले व उदासीनता बरतने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों एवं जिला प्रभारियों को दण्डित भी किया जायेगा। समीक्षा बैठक में संतोष कुमार राय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक,  श्रीकृष्ण सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त सहायक निबन्धक सहकारिता तथा क्रय एजेन्सियों के मण्डलीय एवं जिला प्रभारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें :  मेरठ में हार्डवेयर दुकान में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय