Saturday, April 5, 2025

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में बीडीओ बनकर पहुंची पूर्व छात्रा, किया स्वागत

शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में बीडीओ बनकर पहुंची पूर्व छात्रा कुमारी श्रीति गर्ग का स्वागत किया गया।

मंगलवार को आयोजित छात्रा के स्वागत समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य संजय सैनी एवं शिक्षिका  ईना गर्ग, श्रीति गर्ग, हर्षा गर्ग ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने पूर्व छात्रा श्रीति गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि बालिका बचपन से ही बहुत होनहार है। अपनी मेहनत के बल पर उसने आज ये स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीति गर्ग ने बालिकाओं को बताया कि हमे कामयाब होने के लिए कोचिंग सेंटर की आवश्यकता नहीं है। निरंतर अध्ययन के बल पर हम बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

इस अवसर पर सजीव कुमार, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, कपिल वशिष्ठ, अमित कुमार, राहुल गिरि, अनीता मलिक, वन्दना, मोनिका, दिव्या, उपासना, पंकज बंसल, गीता कम्बोज आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय