शामली। गांव गोहरनी निवासी एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एडीएम को दिए शिकायती पत्र में गांव के कुछ लोगों पर खेतो में तैयार खडी गेंहू व गन्ने की फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को दिए शिकायती पत्र में ओमपाल ने कहा कि भाई रमेेश व महेन्द्र खाता संख्या 286, खसरा नंबर 639 में 1/2 भाग के मालिक व काबिज है। जिस पर गन्ने व गंेंहू की फसल तैयार खडी थी, लेकिन देर रात्रि गांव के ही हरद्वारी, बनवारी, सामन, अंकित ने मिलकर फसल को बर्बाद कर दिया, जिससे किसान को करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
पीडित ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के दबंगई दिखाते हुए फसल को बर्बाद कर दिया गया। जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाये।