शामली। कैराना ब्लाॅक की आशा व आशा संगिनी महिलाओं ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर सीएमओ पर मात्र टवीट पर की गई शिकायत को आधार बनाकर बीसीपीएम आरिश खान का ट्रांस्फर करने का आरोप लगाया। शिकायत करने पर सीएमओ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसुलुकी करने का भी आरोप लगाया है।
मंगलवार को कैराना ब्लाॅक की आशा व आशासंगिनी महिलाओं को एडीएम संतोष कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि टवीट कर बीसीपीएम आरिश खान की शिकायत की गई, जिसको आधार मानते हुए बिना किसी जांच के उनका स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके विरोध में सीएमओ शामली से मुलाकात कर आशा व आशासंगिनी महिलाओं ने जांच कराये जाने की मांग की तो आरोप है कि सीएमओ ने महिलाओं से बदसुलुकी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
यही नही बीसीपीएम के साथ संगिनी व आशाओं का नाम जोडकर कलंकित करने का भी लगत आरोप लगाया और धमकी दी कि ज्यादा शिकायतबाजी के चक्कर पडोगी तो जनपद से बाहर भेज दिया जायेगा। उन्होने पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर डोली चैधरी, बबीता, सुनीता सैनी आदि मौजूद रही।