शामली। भाकियू पदाधिकारियों ने दर्जनों किसानों को साथ लेकर एडीएम को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होने गांव हसनपुर लुहारी के पानी की निकासी से हो रही किसानों की फसलों के नुकसान को रोका जाने की मांग की है।
मंगलवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दिए शिकायती पत्र में भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि निकटवर्ती गांव हसनपुर लुहारी का निकासी का गंदा पानी नाले के द्वारा दूसरे जनपद मुजफ्फरनगर के गांव टांडा की कृषि भूमि में भेजा जा रहा है। जिस कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। सडकों पर पानी भरने से वाहनों के आने जाने का रास्ता भी प्रभावित हो रहा है।
किसानों में आपसी झगडे होने की संभावनाऐं है। पूर्व में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नही हो पाया। इस अवसर पर कपिल खाटियान, अंकुश कुमार, कुलदीप त्यागी, आदेश कुमार, मोहित कुमार, मांगेराम आदि मौजूद रहे।