Sunday, April 13, 2025

सहारनपुर : डीएम-एसएसपी ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती की तैयारियों के संबंध में की बैठक

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की संयुक्त अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में डीएम एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से थानावार एवं तहसीलवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

 

उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। इसके साथ ही अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों कों परखते रहें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे शोभायात्रा सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें।

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

 

इसके साथ संबंधित अधिकारियों को शोभायात्रा के रूटों पर साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात  सागर जैन, एएसपी मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट  गजेन्द्र कुमार, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में भैंसा बुग्गी पलटने से महिला की मौत, खेत से चारा ला रही थी वापस
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय