गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित उत्तम फॉर गर्ल्स स्कूल में शिक्षा के अधिकार नियमों के तहत दाखिला नहीं दिए जाने पर बुधवार को अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। इसको लेकर आक्रोशित अभिभावक स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
उत्तम स्कूल में दाखिले को लेकर धरने पर बैठे अभिभावकों की जानकारी मिलने पर मौके पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव भी पहुंचे। एडीएम सिटी ने स्कूल प्रशासन ने कड़ा रूख दिखाते हुए निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन को आवंटित बच्चों को दाखिला देने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने अभिभावकों को दाखिला दिलवाने का आश्वासन दिया।
गाजियाबाद पैरेंटस एसोसिएशन ने बताया कि उत्तम स्कूल में 15 बच्चों के दाखिले आरटीई के तहत होने हैं। लेकिन स्कूल प्रशासन दाखिला करने से मना कर रहा है। अभिभावकों के धरने को देखते हुए मौके पर फोर्स भी पहुंच गया। एडीएम सिटी की सख्ती को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने कल दाखला देने की बात कही है।