गाजियाबाद। 37 वां शिव कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा इस बार निकट सुपरटेक, वैशाली प्रह्लाद गढ़ी पर लगाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर धार्मिक कार्यक्रम प्रबंधक व मुख्य पुजारी पंडित प्रद्युम्न वशिष्ठ और व्यवस्थापक ब्रजमोहन मिश्रा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बता दें कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर 37वां विशाल कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा का आयोजन 26 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।
इसका उद्घाटन 26 जुलाई को आठ बजे सुबह में आयोजित हवन-पूजन के बाद किया जाएगा। इसके लिए प्लॉट नम्बर 299/2, लिंक रोड, निकट सुपरटेक (प्रह्लादगढ़ी) वैशाली, गाजियाबाद पर लगे पंडाल की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बीते सप्ताह में फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी भारद्वाज, महासचिव डॉली शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजियाबाद आदि ने चल रही तैयारियों का जायजा लिया और समय से पंडाल निर्माण को पूरा करने के लिए कहा।