सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने नाबालिग लकड़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी 2024 को पीड़ित ने अपनी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त सोहैल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम चुनैटी थाना रामपुर मनिहारन द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ.विपिन ताडा ने तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अपहर्ता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
थाना सरसावा के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त सोहैल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम चुनैटी थाना रामपुर मनिहारान को ग्राम झबीरन होईवे के पास से गिरफ्तार किया तथा अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया।
मुकदमें में धारा 366 भादवि व 17 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक ललित कुमार, हैड कांस्टेबल तरूण व नितिन शामिल रहे।