सहारनपुर। आवारा गोवंशीय पशुओं का वध कर मीट बेचने वाले 03 शातिर गौकशों को थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गोकशी करने के उपकरण व 01 जिंदा गौवंश व 02 नाजायज चाकू बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, गोकशी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंडी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 62 फुटा चौराहे पर चैकिंग के दौरान राजो के कब्रिस्तान में पहुँचकर मौके पर ही तीन अभियुक्त शाहिद पुत्र जाहिद निवासी हाकमशाह कालोनी थाना कुतुबशेर, सारिक उर्फ भोला पुत्र नूर हसन निवासी मन्सूर कालोनी व सुहैल पुत्र जाहिद निवासी हाकमशाह कालोनी थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 जिन्दा गौवंश व गौकशी के उपकरण 01 कुल्हाडी, 02 छुरी, 01 दाव, 03 रस्सी के टुकडे, 01 लकडी का गुटका तथा 02 नाजायज चाकू बरामद हुए। अभियुक्त शाहिद थाना कुतुबशेर से जिला बदर अपराधी है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर एकान्त स्थान पर गोकशी करने के लिये ले जाते है तथा मौका पाकर गोकशी कर मीट को आस पास के क्षेत्रों में बेच देते है और रूपयों को आपस में बाट लेते है।
जो गोवंशीय पशु बरामद हुआ है वह लोग उसका वध करने वाले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। गौकशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल बालेन्द्र, कांस्टेबल बिट्टू, अमित, मनोज व सौरभ शामिल रहे।