गाजियाबाद। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने बुधवार को गाजियाबाद से अयोध्या धाम तक राम भक्तों के लिए जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में गाजियाबाद के लोग अयोध्या के दर्शन के लिए इस ट्रेन से रवाना हुए।
इस अवसर पर सिंह ने यात्रा पर जा रहे सभी गाजियाबाद वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस यात्रा पर निकले सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर राम दर्शन काे लेकर उत्साह दिख रहा था। सभी यात्रियों ने यात्रा की शुरुआत होते ही केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद किया।