नोएडा। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले युवक के साथ वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने कुकर्म करने का प्रयास किया। जब उसने इस बात का विरोध किया था उसने उसके नाजुक अंग में कंप्रेसर से हवा डाल दिया। जिसकी वजह से उसकी पेट की अतड़ियां फट गई है। अत्यंत गंभीर हालत उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई कासना स्थित एक मोटर गैराज में काम करता है। पीड़ित के अनुसार उसके भाई के साथ वहां पर काम करने वाले रोहित वर्मा ने कल कुकर्म करने का प्रयास किया।
जब उसने विरोध किया तो उसने उसके नाजुक अंग में कंप्रेसर से हवा भर दिया जिसके कारण उसकी पेट की अतड़ियां फट गई, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रोहित के साथ दो अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।