हमीरपुर। राठ कस्बे में दबंगों ने घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर उसे बचाने के लिए परिजन दौड़े तो पिता के साथ भी दबंगों ने मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया। पीड़ित छात्रा ने रविवार को आठ लोगों के विरुद्ध राठ कोतवाली में छेड़छाड़ सहित मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बीए फाइनल की छात्रा ने बताया कि इलाके का निवासी नरेश सोनी और कल्लू अपने 6 साथियों के साथ उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास करने लगे। उसके द्वारा मचाने पर उसका पिता और भाई उसे बचाने के लिए दौड़े तो दबंगों ने एक राय होकर उसके पिता को लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे उनका सिर फट गया और बेहोश होकर गिर गए। भाई की भी लात घूसों से जमकर पिटाई की। सभी दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
राठ कोतवाली के प्रभारी ने रविवार को बताया कि छात्रा की तहरीर पर नरेश सोनी, कल्लू सहित आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तथा सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।