जलालाबाद। हसनपुर लुहारी गांव के आदर्श जनता हाई स्कूल वाले मार्ग पर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे द्वारा अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।
गांव के किसान पिछले कई दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि एक्सप्रेस वे के अफसर अंडरपास की ऊंचाई मात्र 9 फुट कर रहे हैं जो कि बहुत कम है। यदि अंडरपास इतनी ऊंचाई पर बनाया गया तो आने वाले दिनों में यहां किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो शनिवार को हसनपुर लुहारी के दर्जनों किसान मौके पर पहुंचे और अंडरपास का काम रुकवा दिया। किसानों को मनाने के लिए पहुंचे एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने साफ कर दिया कि उनके नक्शे में इस अंडरपास को जितनी ऊंचाई दी गई है वह उतनी ही ऊंचाई रखेंगे।
इस पर किसान भड़क उठे। किसानों ने साफ कर दिया है कि यदि अंडरपास की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई तो वह अंडरपास की जगह में पानी भर देंगे और काम नहीं होने देंगे। किसान अधिकारियों को ऊंचाई बढ़ने तक काम रोकने की चेतावनी देकर वापस आ गए।
विरोध करने वालों में जिला पंचायत सदस्य पति मैनपाल सैनी, सहकारी समिति के चेयरमैन नरेश सैनी, सुधीर कुमार, राजकुमार, बिजेंद्र सैनी, कुलदीप, जोनी, राजू, मुकेश, मुन्नी खान आदि किसान मौजूद रहे।