खतौली। बाल रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक पर उपचाराधीन अबोध बच्चे की मौत के प्रकरण में हंगामा होने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की आड़ में चिकित्सक से डेढ़ लाख रुपयों की उतारी करने वाले एक कथित नेता ने रायता बिखरने के बाद भरी पंचायत में चिकित्सक को पूरी रकम वापस लौटा दी।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों कस्बे के एक बाल रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक पर खतौली ग्रामीण क्षेत्र भूड़ निवासी एक व्यक्ति ने बुखार पीडि़त अपने एक वर्षीय बच्चे को भर्ती कराया था। बताया गया उपचार के दौरान बच्चे के दम तोडऩे पर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। बात बढऩे पर पुलिस को मौके पर आकर मामला संभालना पड़ा था।
बताया गया कि इस दौरान कुछ कथित नेताओ ने मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिए जाने के नाम पर चिकित्सक से डेढ़ लाख रुपयों की खुद उतारी करने के साथ ही हंगामा शांत करने में मेहनत करने वाली लाल नीली पट्टी को भी चिकित्सक से आधा पेटी दिला दी थी। बताया गया कथित नेताओं की कारस्तानद्ध का पता चलते ही मृतक बच्चे के परिजनों में आक्रोश फैल गया। रायता बिखरता देख बैकफुट पर आए कथित नेता शनिवार रात के अंधेरे में मृतक बच्चे के परिजनों के साथ चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंच गए। बताया गया अपनी करनी पर शर्मिंदा होने के पश्चात कथित नेताओं ने उतारी किए गए डेढ़ लाख रूपए भरी पंचायत में चिकित्सक को वापस लौटा दिए।