कैराना। हाई लाइन लॉस के चलते ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर 36 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ विद्युत थाना में मुकदम दर्ज कराया गया है।
बुधवार को उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने हाई लाइनलॉस के चलते क्षेत्र के गांव तित्तरवाड़ा में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान 36 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है,जिनके खिलाफ विद्युत थाना शामली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया की क्षेत्र में हाई लाईनलॉस फीडरों के क्षेत्र में अभियान चलाया गया है,जहां 36 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।जिनके खिलाफ तुरंत विद्युत थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। किसी भी सूरत में बिजली चोरों को बख्शा नहीं जाएगा।