नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में शुक्रवार देर शाम एक भाजपा पदाधिकारी को सब इंस्पेक्टर ने बाइक से नीचे पटक दिया। इसके बाद कॉलर पकड़कर उसे थाने तक ले गया। देर रात इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह ने सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर शुक्रवार शाम 7.00 बजे पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण पिपरिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पालीवाल के साथ मंगलवारा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने मारपीट की। पालीवाल के अनुसार, नगर रक्षा समिति के सदस्य के साथ सब इंस्पेक्टर मुझे घसीटकर थाने तक ले गए। थाने में मोबाइल छीनकर मुझे लॉकअप में बंद कर दिया।
भुवनेश्वर पालीवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को वे अपने घर से बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवारा चौराहे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुझे रोका। मेरी बाइक में सामने की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी। मुझसे फाइन भरने के लिए कहा। मैंने कहा कि मेरी गाड़ी में पीछे नंबर प्लेट लगी है। इस पर नगर रक्षा समिति सदस्य सौरभ तिवारी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। मैंने इसका विरोध किया तो सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने भी मुझे 2-3 थप्पड़ मारे और बाइक से गिरा दिया। इसके बाद कॉलर पकड़कर घसीटकर थाने लेकर गए। मारपीट के कारण गाल, गर्दन और कमर में चोट आई है।
वहीं, सब इंस्पेक्टर संदीप यादव का कहना है कि हम लोग मंगलवारा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। व्यक्ति (भाजपा नेता) की बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी। हमने उन्हें थाने चलकर चालान कटवाने का कहा था। इस पर उन्होंने अपशब्द कहे। कहने लगे कि जब देखो तब कटोरा लेकर खड़े हो जाते हो। हम वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर चेकिंग कर रहे थे। गलत होने पर जुर्माना भरने का कहा तो धौंस दी कि मुझे जानते नहीं हो। गाली देने और बदतमीजी करने पर उन्हें थाने ले गए थे।
भाजपा पदाधिकारी को थाने में बंद करने की सूचना मिलते ही अलग-अलग गुटों में भाजपा नेता पुलिस थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मंगलवारा थाना में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं और पालीवाल के मित्र, समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने थाने के चैनल गेट बंद कर दिए। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मूंदड़ा ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव को निलंबित करने और लाइन अटैच करने की मांग की।
थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि आवेदन लिया है। भुवनेश्वर पालीवाल का मेडिकल कराया है। सब इंस्पेक्टर यादव ने हमें बताया कि उन्होंने सिर्फ नंबर प्लेट आगे नहीं होने की बात पूछी थी, इस पर उपाध्यक्ष उनसे बहस करने लगे, तभी मामला मारपीट करने तक पहुंचा।पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। इसलिए इस मामले की जांच हो रही है। सब इंस्पेक्टर यादव को लाइन अटैच कर दिया है। जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।