नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की 216वीं बोर्ड बैठक आज आनलाइन हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव सह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त उप्र एवं अध्यक्ष नोएडा प्राधिकरण मनोज कुमार सिंह ने की। इस बोर्ड बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बोर्ड बैठक में नोएडा, गे्रटर नोएडा व यीडा प्राधिकरण क्षेत्र में 500 वातानुकूलित ई-बसों का संचालन पर चर्चा की गई। जिसमें बोर्ड द्वारा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 300 बसों के संचालन तथा उनके रूट पर सैद्धांतिक अनुमति प्रदान की गई।
नोएडा सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड बैठक में प्राधिकरणों में कार्य करने के लिए यूनीफाइड पालिसी (भूखण्डों के आवंटन, निरस्तीकरण, पट्टा विलेख का निष्पादन व कब्जा आदि से संबंधित नीति) लागू किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
इसके अलावा भूखण्डों की कार्यशीलता संबंधी अधिनियम के परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक तथा संस्थागत भूखण्डों की 31 दिसंबर 2024तक की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिन भूखण्डों को अतिदेयता के कारण ओसी/सीसी अथवा कार्यशीलता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा पा रहा है, उन्हें भुगतान किये जाने का एक अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए शासन को संदर्भित किये जाने का निर्णय लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
बोर्ड बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड व फ्लैट के ऐसे कई प्रकरण हैं, जिनमें मल्टीपल जनरल पावर ऑफ एटार्नी होने के कारण रजिस्ट्री नहीं की जा सकी है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए एक व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया।