भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कुछ शहरों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से प्रदेश में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। ऐसे में जबलपुर, ग्वालियर, चंबल समेत 7 संभाग के जिलों में बूंदाबादी के आसार है। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ठंड बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में उत्तरी हवाएं आ रही हैं। वहीं, जेट स्ट्रीम हवा राजस्थान, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पश्चिम-उत्तर मध्य प्रदेश और गुजरात में चल रही है। इस वजह से पारे में गिरावट हुई है, जो अगले 2 दिन बनी रहेगी। फिर 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर 2 दिन बाद से प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस कारण 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 फरवरी से जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड का असर तेज हाे जाएगा। आज रविवार को प्रदेश के सभी हिस्से में ठंड का असर रहेगा। खासकर सुबह और रात में मौसम सर्द रहेगा। 27 जनवरी को दिन-रात में ठंड का असर रहेगा। कुछ शहरों में हल्का कोहरा भी रह सकता है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो नीमच जिले के मरूखेड़ा शहर और ग्वालियर जिले की रात सबसे ठंडी रही। जहां तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 6.8 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 7.6 डिग्री, ग्वालियर में 7.9 डिग्री और सतना के चित्रकूट में रात का तापमान 8.3 डिग्री रहा।