Saturday, March 15, 2025

मेरठ में युवक की हत्या कर लाश बोरे में बांधकर फेंकी,जांच में जुटी पुलिस

मेरठ। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के पास झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बोरे में भरा हुआ था और मृतक युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच लग रही थी। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव बोरे में बांधकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया है। मृतक की नाक और मुंह से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

 

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

 

पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर युवक की पहचान के प्रयास कर रही है। बीएनजी स्कूल के पास झाड़ियों में पड़े एक बोरे को कुत्ते खींच रहे थे। शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना भावनपुर पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोलकर देखा तो उसमें युवक का शव मिला। नाक और मुंह से खून बह रहा था। इसके अलावा शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।

 

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

युवक के पास से पहचान के लिए कुछ नहीं मिला। थाना क्षेत्र मेडिकल का होने के चलते वहां की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की जानकारी करनी चाही, लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय