मेरठ। जिले में छुर गांव में साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे वृद्ध को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर जानकारी होने पर बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़ कर भाग निकला। इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस फरार बोलेरो चालक की तलाश में लगी है। रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी था मृतक सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामबीर रेलवे से रिटायर कर्मचारी थे। घटना के समय साइकिल पर सवार होकर जंगल से घर लौट रहे थे।
इस दौरान गांव के निकट क्रय केंद्र के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बुलेरो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। बुलेरो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण बुलेरो पिकअप गाड़ी हादसे के बाद पलट गई। घटना की जानकारी पर परिजनों के साथ पहुंचे नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर सड़क जाम कर हंगामा कर दिया। बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने आरोपी हमलावर चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
घटनास्थल इलाके की पुलिस का कहना है कि फिलहाल,स्थिति पूरी त रह सामान्य है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके से फरार वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। उधर,ग्रामीणों का कहना है यहां वाहन बहुत तेजी के साथ गुजरते हैं,जिसके कारण आये दिन यहां हादसे होते रहते हैं। पुलिस को ऐसे वाहनो पर कार्रवाई करनी चाहिए।