मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पति सहित अन्य ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराने और फिर जिस्मफरोशी कराने का आरोप लगाया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
युवती के मुताबिक वह घरों में काम करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लोहियानगर निवासी व्यक्ति से हुई। उसने भविष्य संवारने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से शादी करवाई।
आरोप है कि शादी के बाद पति और ससुराल वालों ने पीड़िता को नशे के इंजेक्शन देकर उससे जिस्मफरोशी कराना शुरू कर दिया। इस दौरान वह चार बार गर्भवती हुई। कई बार उसका गर्भपात कराया गया।
जिस्मफरोशी से इन्कार करने पर कई बार ब्लेड से काटकर लहूलुहान किया गया। आरोप है कि अब उसका पति घर में रखी 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गया है। थाना पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पति और अन्य ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की।