मेरठ। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुक्रम में एक अगस्त से 31 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाल श्रमिकों को विशेष अभियान अवमुक्त कराने व उनके पुनर्वास अभियान के सम्बन्ध में थाना इंचौली क्षेत्र में बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम व चेंकिग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा छोटे एंव बडे अधिष्ठानों कारखानों, ढाबों, इण्डट्रीज, होटलों, दुकानों, संगठित एंव असंगठित क्षेत्र के अधिष्ठानों खदानों, ईट भट्टों एवं निर्माण स्थलों में नियोजित किशोर एंव बालश्रमिकों के सम्बन्ध में जांच आदि कर मालिकों को हिदायत दी गयी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा बालाजी इलेक्ट्रानिक स्टोर इंचौली से कुल दो नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। लोगों को बालश्रम रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया एवं श्री बालाजी इलेक्ट्रानिक स्टोर के मालिक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।