मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी कल पहलगाम में मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु मुजफ्फरनगर में आयोजित शांति मार्च में राकेश टिकैत के पहुंचने पर भाषण देने से पहले कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके कारण उनकी पगड़ी भी गिर गई थी जिससे भाकियू कार्यकताओं में आक्रोश फैल गया और रात्रि में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी आदि कमेटी के सदस्य मुजफ्फरनगर पहुंचे मुजफ्फरनगर कार्यसमिति की बैठक में आज तीन मई जी० आई ० सी० ग्राउंड मुजफ्फरनगर में आक्रोश पंचायत बुलाई गई।
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
जिसमें हिस्सा लेने हेतु जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों से सिवाया टोल पर हजारों किसान एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए हाइवे पर एकत्रित हो गए जिससे टोल ओर हाइवे पर जबरदस्त जाम लग गया उसके बाद जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं टोल मैनेजर अनुज सोम के समझाने पर किसान अपनी गाड़िया लेकर मुजफ्फरनगर रवाना हुए पूरे हाइवे पर सिवाया टोल से लेकर मुजफ्फरनगर तक हाइवे पर जबरदस्त जाम किसानों की सैकड़ों गाड़ियों के कारण लगा रहा।
भाई नरेश टिकैत के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा छोटे भाई राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम जनपद के मेरठ के किसान पगड़ी टिकैत साहब के किसान के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सम्मान की खातिर अपनी जान ले भी सकते हे और अपनी जान दे भी सकते हे पर किसी भी सूरत में सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे आज जो पंचायत में निर्णय होगा उस निर्णय के साथ मेरठ की सरदारी और कार्यकर्ता उसका पालन पूरी मजबूती से किया जाएगा चाहे वो निर्णय कुछ भी हो पर सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश किसी ने की अगर तो उसे बक्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पुलिस प्रशासन से भी जल्द कारवाही की मांग की जल्द कारवाही नहीं होने पर मेरठ में पुलिस एडीजी मेरठ का घेराव करेगी जनपद मेरठ भाकियू कार्यकर्ता इसकी रणनीति और तिथि कल घोषित की जाएगी । पुलिस जल्द कारवाही करे अन्यथा भाकियू कार्यकर्ता सड़कों पर होंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी,मेजर चिंदौड़ी , अनूप यादव, विनोद, सत्यवीर सिंह, हर्ष, अखिल आदि मौजूद रहे