मेरठ। गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने पुलिस गांव गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस ने पांच ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
किठौर क्षेत्र के गांव असीलपुर में गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से ग्रामीणों ने उसे छुड़ लिया। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, आरोपी को छुड़ाने वालों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पुलिस पांचों लोगों को थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लेागों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही है। वहीं फरार वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया गया कि देर रात पुलिस ग्राम असीलपुर में गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरिफ पुत्र साबिर को पकड़ने गई थी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इसी दौरान दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरिफ को ले जाने का विरोध किया। जिसके चलते ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी आरिफ को छुड़ा लिया। इसके बाद आज सुबह फिर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और पांच ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया।