Saturday, January 4, 2025

मुरादाबाद में एसएसपी ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर, वाहनों को चेक किया

मुरादाबाद। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइंस और साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी के पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल जीप, सुमो, लेपर्ड को चेक किया।

एसएसपी हेमराज मीणा ने आज सुबह परेड सलामी के पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया गया, जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड में लिया गया। इसके बाद प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के प्रशिक्षण की विभिन्न तकनीक, शस्त्रों आदि की जानकारी दी। इसके पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल, जीप, लैपर्ड, ईगल मो0 सा0 आदि को वाहन में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों आदि सहित चेक किया गया। तत्पश्चात क्वार्टर गार्द सलामी के पश्चात क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स का भ्रमण करते हुए मेस, बैरक इत्यादि की साफ-सफाई को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न गार्द कमांडरों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा निर्माणाधीन भवनों व चल रहे कार्यों व कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!