Sunday, May 11, 2025

मुरादाबाद में माँ की गोद से छिटक गया मासूम, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को काशीपुर तिराहे के निकट मां की गोद से झिटके एक मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी इमरान की पत्नी परवीन ढकिया डिलारी गांव स्थित अपने मायके आयी थी।

वह मुरादाबाद में काशीपुर तिराहे के पास स्थित एक अस्पताल में गयी थी जहां दोपहर लगभग दो बजे परवीन अपने दो बेटों के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी कि उत्तराखंड काशीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने की हड़बड़ाहट में उसने पैदल चल रहे बच्चे को बचाने के लिए हाथ पकड़कर खींचा मगर इस बीच उसकी गोद से छोटा बेटा छिटककर सड़क पर जा गिरा। मासूम को कुचलता हुआ ट्रक आगे निकल गया।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हादसे में घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय