मेरठ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोलाना गांव के पास देर रात आगे निकलने के होड में दो डाक कांवड़ आपस में टकरा गईं। जिसमें सवार 17 कांवड़िये घायल हो गए। एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के कर्मचारियों ने घायलों को मोदीनगर और निजी अस्पताल भेजा। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को रवाना किया।
हरियाणा के भिवानी और सिरसा की दो डाक कांवड़ हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा जा रही थी। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोलाना गांव के सामने दोनों डाक कांवड़ के जल्दी निकलने के प्रयास में एक केंटर ने दूसरी में टक्कर मार दी। हादसे में अरूण, मोहित, शिवांश, राजन, सूरज, अमित चौधरी, जुगनू, बंटी, ब्रजभूषण, गुड्डू और शशांक सहित 17 कांवड़िये घायल हो गए।
इस दौरान एक केंटर रेलिंग से टकराने के बाद नीचे गिरने से बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में कांवड़िये जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को रवाना किया। पुलिस के अनुसार सभी कांवड़ियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।