मेरठ। मेरठ साउथ स्टेशन (परतापुर तिराहा) बनकर तैयार हो चुका है। नमो भारत रैपिड ट्रेन लगातार दौड़ रही है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर काफी समय से प्रक्रिया रूकी हुई थी, जिसे अब आरआरटीएस गति देने की तैयारी में है। इस स्टेशन पर स्टेशन पर यूरोप के जैसा अनुभव होगा। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर के निरीक्षण के बाद ट्रेन को हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि मोदीनगर में यात्रियों के मेरठ साउथ तक लगातार ट्रेन के ट्रिप लग रहे हैं।
मेरठ साउथ तक ट्रेन के संचालन की कई बार तिथि प्रस्तावित की गई, लेकिन यह फाइनल नहीं हो सकी। अब कांवड़ यात्रा के कारण भी प्रक्रिया थम सी गई थी, जबकि आरआरटीएस अफसरों के मुताबिक इसी माह ट्रेन संचालन की तैयारी है। मेरठ साउथ स्टेशन की बात करें तो यह खासियतों से भरा होगा। यूरोप जैसा मेट्रो स्टेशन आपको मेरठ में भी देखने को मिलेगा। परतापुर मेट्रो स्टेशन को इसी तर्ज पर बनाया जा रहा है। स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म और चार रेलवे ट्रैक होंगे। यहां केवल मेट्रो ट्रेन रुकेगी। नमो भारत ट्रेन इस स्टेशन के बीच के ट्रैक से गुजरेगी।