मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा में खेत की चाहरदीवारी को लेकर हुआ विवाद शनिवार को हिंसा में बदल गया। गांव निवासी गुलशेर ने बताया कि उसका भाई अब्दुल खालिक खेत पर काम कर रहा था, तभी गांव के ही छह लोगों ने दीवार तोड़कर वहां गोबर उतारना शुरू कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
जब खालिक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। खालिक ने तुरंत फोन कर अपने भाई गुलशेर को बुलाया। गुलशेर जैसे ही खेत पर पहुंचा, हमलावरों ने पहले से घात लगाकर उस पर भी हमला कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस से आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन पर फायरिंग भी की। इस मामले में पीड़ितों ने थाना ककरौली में तहरीर दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।