Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में 13.52 लाख बच्चों-किशोरों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार (10 फरवरी) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। बुधवार को लोकवाणी भवन कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह ने पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खुद खाई और बताया कि “दवा पूरी तरह सुरक्षित है। पेट के कीड़े निकालने की दवा खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया – 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। जनपद में 13.52 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल (400 mg) की पूरी गोली खिलाई जाएगी, जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे।

उन्होंने बताया – जिले के 2897 इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, 114 मदरसों और 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विद्यालय में 10 फरवरी के दिन प्रवेश पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा तथा उसी के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी, इसके बाद भी यदि कोई बच्चा किसी कारणवश दवा खाने से छूट जाता हो तो उनके लिए 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड चलाया जाएगा और सभी बच्चों को दवा खिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

सीएमओ ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पेट के कीड़े निकालने के लिए एल्बेंडाजोल अवश्य खिलाएं तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें, साथ ही भोजन लेकर भी भेजें क्योंकि एल्बेंडाजोल भोजन के पश्चात खाने की सलाह दी जाती है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद पंवार, डीपीएम विपिन कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि, यूनिसेफ की जिला समन्वयक तरन्नुम, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजीव मलिक, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय