मोरना। घर में प्रकाश के लिये जलाई गयी मोमबत्ती से मजदूर के घर मे आग लग गयी, जिससे घर में रखा कीमती सामान जल गया। पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव ककराला में बुधवार की शाम विधवा आसिया बेगम ने घर मे प्रकाश के लिये मोमबत्ती को जलाया हुआ था। कुछ देर बाद आसिया पड़ोसी के घर नमाज़ पढऩे गयी हुई थी कि तभी आसिया के घर से उठते धुएँ को देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो आसिया भी उधर दौड़ी और अपने घर मे लगी आग को देख आसिया ने शोर मचाया।
शौर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ हो गयी और ग्रामीणों ने घंटो की जद्दो जहद के बाद आग पर काबू पाया तब तक आग लगने से वहाँ रखे कपड़े, बैड, ज़रूरत का सामान, मकान की कच्ची छत व आवश्यक कागज़ात जल कर राख हो गये। विधवा आसिया का पुत्र शहज़ाद मजदूरी का कार्य करता है। शहज़ाद के घर मे गरीबी के चलते बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। मोमबत्ती जलाकर कच्चे घर में रोशनी की जाती है।