Thursday, April 3, 2025

गुजरात : बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई घायल

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक पटाखा गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत संभवतः जल तापन बॉयलर में हुए विस्फोट के कारण हुई। इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीसा नगर पालिका के अग्निशमन कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए। डीसा तालुका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री का स्लैब भी टूटकर गिर गया, जिसके कारण बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। स्लैब गिरने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, “सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली।

मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला

 

 

अग्निशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” बनासकांठा एसपी अक्षय राज मकवाना ने जानकारी दी कि इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह धमाका एक गोदाम में हुआ, जो अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। प्रशासन ने स्टॉकिस्ट को क्रैकर्स का स्टॉक रखने की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी गोदाम में पटाखों का भंडारण किया गया था। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गोदाम मालिक को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय