मुजफ्फरनगर। हिंदू धर्म में घर वापसी के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर जनपद के योग साधना आश्रम में गुरुवार को एक मुस्लिम परिवार के 10 सदस्यों ने फिर से हिंदू धर्म को अपना लिया। महंत स्वामी यशवीर महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण यज्ञ कराकर इस परिवार की सनातन धर्म में वापसी कराई।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
जानकारी के अनुसार, देवबंद निवासी एक महिला ने करीब 50 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया था और एक मुस्लिम व्यक्ति से विवाह किया था। महिला का कहना है कि विवाह के बाद वह अक्सर अपने मायके में ही रहती थी, जिससे उसके ससुराल पक्ष में नाराजगी बढ़ गई। पति के निधन के बाद ससुराल पक्ष ने उसे अपने मायके को छोड़कर वहीं रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पारिवारिक तनाव और अन्य कारणों से महिला ने अब अपने परिवार सहित हिंदू धर्म में वापसी का निर्णय लिया।
गुरुवार को योग साधना आश्रम, बघरा ब्लॉक में महंत स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में शुद्धिकरण यज्ञ कराया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक परिवार के सभी 10 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। धर्मांतरण के बाद महिला ने फिर से हिंदू नाम धारण कर लिया और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी नए नाम अपनाए।
स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि अब तक हजारों लोग हिंदू धर्म में वापसी कर चुके हैं और वर्तमान में करीब 5000 से अधिक लोग उनके संपर्क में हैं, जो घर वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को वक्फ बोर्ड के कानूनों की समीक्षा करनी चाहिए ताकि हिंदू धर्म छोड़ चुके लोग बिना किसी डर के वापस लौट सकें।
महिला ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे मायके में रहने से रोकते थे और उसके बच्चों को धमकियां भी दी जाती थीं। उसने कहा, “मैंने 50 साल पहले शादी के कारण इस्लाम अपनाया था, लेकिन मेरा मन हमेशा अपने मूल धर्म की ओर था। अब मुझे खुशी है कि मैं फिर से अपने धर्म में लौट आई हूं।”
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
महंत यशवीर महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के हालिया फैसले से हिंदू धर्म में वापसी की प्रक्रिया को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त होनी चाहिए और हिंदू समाज को अपनी जड़ों की ओर लौटने का अवसर मिलना चाहिए।