Sunday, April 27, 2025

चमोली में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अधिकारी, वेतन पर लगी रोक

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी के साथ ही दो अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आबकारी अधिकारी और उनके सहयोगी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। साथ ही, कई दस्तावेजों की अद्यतन स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के आदेश दिए।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

[irp cats=”24”]

तीन अधिकारी एवं कर्मचारी लापता, दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट

चमोली जिले में आबकारी अधिकारी सहित विभाग के दो अन्य कर्मचारियों के लापता होने पर गोपेश्वर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सभी 31 मार्च से कार्यालय से नदारद हैं। इस संबंध में संबंधित थाने को सूचित कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

गुरुवार को राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की रिपोर्ट के आधार पर थाना गोपेश्वर में तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, सहायक लेखाकार धीरज भट्ट (26 वर्ष) और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत (28 वर्ष) 31 मार्च से लगातार अनुपस्थित हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस पर थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और लापता अधिकारियों एवं कर्मचारियों की खोजबीन जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय