Saturday, May 18, 2024

निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने को प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वालों की सूची बना कड़ी कार्रवाई अमल मंे लायें।

जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने पटल से संबंधित कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार समय से पूरा कराएंगे। आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन कार्य प्रारम्भ होने पर निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू रूप से कराया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकारी परस्पर सामन्जस्य स्थापित करते हुये सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए समय से निर्वाचन कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होने मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिये। साथ ही साथ उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया का बाधित करने वालों को चिन्हित करते हुए सूची बनाने एवं कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी सौंपे गये कार्यों का भली प्रकार से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि संचारी रोगों के साथ-साथ कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही कर ली जाएं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में निर्वाचन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखना तथा निर्वाचन कार्य के संबंध में कोई कठिनाई हो तो उसका समाधान करना। समस्त प्रभारी अधिकारियों को उनकी मांग के अनुसार माननीय निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नियत मानकों को ध्यान में रखते हुए सामग्री आदि की आपूर्ति की व्यवस्था कराना। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कराना और आयोग एवं जिला मजिस्टेªेट के निर्देशानुसार सौंपे गये समस्त कार्य में इनके साथ सहायक प्रभारी मनोज कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को व्यय अनुवीक्षण एवं वेबकास्टिंग तथा व्यय लेखा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद को निकाय चुनाव के दृष्टिगत कुल 25 जोन एवं 66 सैक्टरों में बांटा गया है।

अखिलेश सिंह ने निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार को मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था तथा प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक राव गौतम, सभी उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, समस्त तहसीलदार सहित समस्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय