लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ‘वक्फ बोर्ड संसोधन बिल’ लोकसभा से पारित होने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वक्फ बोर्ड संसोधन बिल’ मुस्लिम समाज के हित में है। मुस्लिमों के हित में यह ऐतिहासिक निर्णय वर्षों की अव्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेगा। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर मोदी सरकार ने माताओं-बहनों को न्याय दिया और अब वक्फ़ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित कर समाज को एक नवीन युग में प्रवेश दिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहां तुष्टिकरण नहीं बल्कि समानता और देश के चौमुखी विकास की राजनीति होगी। इस ऐतिहासिक, साहसिक और दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।