गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। मोदीनगर के राज चौपला पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार और चीनी मिलों पर निशाना साधा।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी ग्रुप और बजाज ग्रुप की मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान समय पर नहीं किया जाता। उन्होंने साफ कहा कि अगर जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ तो किसानों को धरना देना ही पड़ेगा।