मोरना। हैण्डपम्प को लेकर मामला उलझता ही जा रहा हे वही पूर्व प्रधान को जान से मारने की धमकी से पुलिस मे हडकंप मच गया, पुलिस ने तुरंत ही बेलडा पहुचकर पुर्व प्रधान से जानकरी की। धमकी देने वाले के घर भी दबिश दी ।
शुक्रवार सुबह के समय पुर्व प्रधान नरेश कुमार निवासी बेलडा ने डायल 112 पर सूचना दी कि मुझे गांव का ही एक युवक फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसने फेसबुक पर अपने हाथो मे पिस्टल भी ले रखा है।
उपनिरीक्षक जयसिह तुरंत भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहचे ओर प्रधान नरेश से बात की। प्रधान नरेश ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मुझे रंजिश के चलते फेसबुक पर पिस्टल दिखाया ओर जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने तुरत ही धमकी देने वाले युवक के घर दबिश दी मगर धमकी देने वाला युवक घर से गायब मिला। पिस्टल का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हे। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि हैण्डपम्प को लेकर विवाद चल रहा है, जांच की जा रही है ओर वायरल पिस्टल की भी जांच की जा रही है, आरोपी की तलाश जारी है।