मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ अधिनियम संशोधन को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में जागरूकता फैलाने की योजना बनाई है। पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने सोमवार को मुज़फ्फरनगर में आयोजित एक कार्यशाला में स्पष्ट किया कि वक्फ अधिनियम संशोधन को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा अभियान चलाएगी।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से आश्वस्त किया है कि वक्फ की जिस भूमि पर धार्मिक स्थल जैसे मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान या अस्पताल आदि मौजूद हैं, उन्हें किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी और न ही उसमें कोई परिवर्तन किया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि “वक्फ बोर्ड की संपत्तियां जनता के कल्याण के लिए हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इन संपत्तियों का निजी हितों के लिए दुरुपयोग किया। नया संशोधन गरीबों और पसमांदा तबके के लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।”
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अल्पसंख्यकों, खासकर पसमांदा मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। संशोधित कानून के तहत वक्फ बोर्ड की आमदनी को पारदर्शी तरीके से आम जनता के हित में प्रयोग करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अब जनता के बीच जाकर नए वक्फ अधिनियम के प्रावधानों को समझाएगी और बताएगी कि यह कानून कैसे अल्पसंख्यक समाज, खासकर गरीबों के हित में है। उन्होंने विश्वास जताया कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिकाओं के बावजूद संसद से पारित कानून को चुनौती नहीं मिल पाएगी और अदालत भी इसे उचित मानेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती और संशोधित कानून पूरी तरह से अल्पसंख्यकों के हित में है।